¡Sorpréndeme!

'लंका' लगाकर श्रीलंका का राष्ट्रपति भाग गया ! | Sri Lanka Emergency News | Sri Lanka Crisis Update

2022-07-13 136 Dailymotion

श्रीलंका (Sri Lanka) में संकट जारी है. पूरे देश में इमरजेंसी लगा दी गई है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश से भागने के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. विक्रमसिंघे ने कहा कि अभी जो प्रदर्शन कर रहे हैं ये फासीवादी ताकतें हैं. ये ताकतें सरकार पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. अस्पताल के मुताबिक, अब तक 30 के करीब प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. विक्रमसिंघे ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को खुली छूट दे दी गई है. उन्होंने एक आदेश में कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति फिर बहाल करने के लिए जो संभव है वो करें. देखिए abp news की इस खास शो Master Stroke की इस वीडियो में.